S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
बिलरायां– जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाले तराई क्षेत्र मे बना बिलरायां चीनी मिल जो आये दिन बंद ही रहता है। महीने मे लगभग 15 से 18 दिन ही चल पाता है बिलरायां चीनी मिल और शेष दिन बंद रहता जिससे गन्ना किसानों की मुश्किले कम होने का नाम नही लेती है। वही चीनी मिल प्रवंधन की घोर लापरवाही से किसानों का भूख प्यास से बुरा हाल। जिम्मेदार जन प्रतिनिधि योगी सरकार को बदनाम करने मे लगे है।