ब्यूरो रिपोर्ट संजीव राय
जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद की समस्त तहसीलों में अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद की समस्त तहसीलों में अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के आठवें दिन आज समस्त तहसीलों में कुल 260 विद्युत कनेक्शनो की जांच के दौरान 57 कनेक्शन अनियमित पाए गए तथा 9 लाख 73000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा आज विद्युत कनेक्शन चेकिंग के दौरान कुल 54 कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई भी की गई। इस प्रकार 30 अक्टूबर से चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अब तक कुल 1248 विद्युत कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 281 अवैध विद्युत कनेक्शन तथा 37.83 लाख रुपए के जुर्माने सहित 238 विद्युत कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की गई है। ज्ञातव्य है कि जनपद में भारी संख्या में अवैध कटिया कनेक्शन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने राजस्व एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।