S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
सभासद राहुल गुप्ता और सभासद प्रतिनिधि सूरज कनौजिया ने वार्डो मे बांटे तिरंगा झंडे और पंचप्रण की शपथ दिलाई
सिंगाही खीरी- नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के वार्ड नंबर 5 सभासद राहुल गुप्ता और वार्ड नंबर 3 सभासद प्रतिनिधि सूरज कनौजिया ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अवसर वार्ड नंबर 05 मे सभासद भाजापा नेता राहुल गुप्ता ने हर घर तिरंगा के तहद 101तिरंगा झंण्डे वितरण किऐ। साथ ही वार्ड नंबर 3 बाढियन टोला के सभासद प्रतिनिधि सूरज कनौजिया ने भी 101 तिरंगा झंडे बांटे जिसमें संजय कुमार, रामपाल, मनोज कुमार, तेजपाल,महेश, कमलेश आदि अनेक वार्ड निवासी व्यक्तियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई सूरज कनौजिया ने बताया की यह तिरंगा हम सभी का सम्मान है। इसकी आन,बान,और शान को झूकने नहीं देना है।
अमर वीर बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन संपूर्ण देश में उत्सवी ढंग से दिनांक 09 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। इसी क्रम में सभासद राहुल गुप्ता ने अपने वार्ड में अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई साथ ही तिरंगा झंण्डे भी वितरण किऐ।इस अवसर पर लालता प्रसाद गुप्ता, गोविंद, शंमू खां,मुस्ताक खां,राशिद,मन्नू, राकेश ,अंकित, अनिल कुमार,राकेश कुमार,अजय गुप्ता, सुनील कुमार, महेश कुमार, पंकज,नीरज, कमलेश, मनोज, रामपाल आदि अनेक वार्ड के सम्मानित लोग इस तिरंगा झंडा वितरण में उपस्थित रहे। और पंचप्रण की शपथ भी ली जिसमें सभासद राहुल गुप्ता ने शपथ दिलाई
*अमृत काल के पंचप्रण-*
1-विकसित भारत का लक्ष्य
2-गुलामी के हर अंश से मुक्ति
3-अपनी विरासत पर गर्व
4-एकता और एकजुटता
5-नागरिकों में कर्तव्य की भावना
साथ ही सभासद ने बताया की हम सभी को इस तिरंगा झंडे का सम्मान करते हुए अपनी अपनी छतों पर लगाना है।और 30 अगस्त के बाद झंडा उतार कर सम्मान सहित सुरक्षित जगह रख देना है।