विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने चुनाव कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी रूम का किया निरीक्षण।

 

मऊ।आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने विधानसभा उप निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर के भूतल स्थित सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी का निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन के दृष्टिगत स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर क्रमशः 0547-2990901 तथा 0547-2221565 है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में चुनाव से संबंधित अब तक प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों एवं सुझावो का रजिस्टर में अंकन करने एवं शिकायतों के निस्तारण के संबंध में तत्काल समस्त आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।एमसीएमसी के कार्यों का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित होने वाले खबरों पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रिंट मीडिया में किसी भी प्रकार के पेड न्यूज का मामला संज्ञान में आने पर इसकी सूचना दर्ज कर संबंधित नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर दिए जा रहे बयानों पर भी सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी तरह के मीडिया प्लेटफार्म पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करने के भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी भद्रीराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *