आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

 

किसी नई परंपरा की न करें शुरुआत, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए त्यौहार ::-जिलाधिकारी

 

 मऊ।     आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों द्वारा ईदगाह के सामने अतिक्रमण, घोसी में समपार फाटक पर बैरिकेटिंग के कारण जुलूस निकलने के रास्ते मे बदलाव, वलीदपुर में बिजली के जर्जर एवं नीचे तार, बरसात की वजह से सड़कों पर साफ सफाई,सदर चौक से संस्कृत पाठशाला तक विद्युत के जर्जर तार,पठान टोला में खुले नालों पर पटिया ना लगने आदि की समस्या से समिति को अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ाने तथा जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। शांति समिति की प्रायः हर बैठकों में विद्युत विभाग की समस्याएं उठाई जाती रही है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए किसी भी नई परंपरा को शुरू करने से मना किया।घोसी में समपार फाटक के बैरिकेटिंग के कारण जुलूस के रास्ते में बदलाव के कारण कुछ सदस्यों द्वारा आपत्ति उठाने पर जिलाधिकारी ने समस्त पक्षकारो से सहयोग करते हुए समाधान निकालने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने आपसी समझदारी से स्थानीय स्तर पर ही इस समस्या का निस्तारण कर लेने को कहा।जिलाधिकारी ने जुलूस के दौरान किसी भी तरह के प्रतिबंधित अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने मोहर्रम के दौरान जुलूस को समय से प्रारंभ एवं समाप्त करने को भी कहा जिससे सारी प्रक्रिया समय से पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों से निर्धारित मानक से अधिक साइज के ताजिया के साथ जुलूस निकालने से बचने की भी अपील की,जिससे किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो। इसके अलावा उन्होंने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही त्योहारों को मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश जनता के हितके लिए ही जारी होते हैं।अगर इनका उल्लंघन किया जाता है तो आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। अतः जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप ही त्योहारों को मनाए उन्होंने निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए घोसी में जुलूस के रास्ते में बदलाव की समस्या का मिलजुलकर समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि परंपरा का उल्लंघन होने पर पुलिस एवं आयोजक दोनों की जिम्मेदारी तय होगी। श्रावण मास के दौरान मंदिरों एवं ताजिया जुलूस के दौरान रास्तों में महिलाओं की सुरक्षा के विशेष ध्यान देने के भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली घटनाओं से सावधान रहने को कहा।साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, एवं नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने भी उपस्थित सदस्यों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया।

बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *