रिपोर्ट मुस्तकीम अख्तर
फतेहपुर
फतेहपुर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के उरई गाँव मे फैले डायरिया ने ब्यापक रूप से पाँव पसार लिया है हालात यह है कि धाता प्रभारी डाक्टर ग्राम प्रधान से फोन पर हालचाल लेने की बात कह रहें है।मौके पर कोई भी टीम गाँव का रूख नही कर रही है वह जब प्रभारी डाक्टर से फोन पर बात की गई तो पहले उन्होंने इमरजेंसी मे होने की बात बताई,लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने पूछा की हम तो यही आपके अस्पताल मे आये हुये है तो बताया कि अभी मै थोडी देर पहले निकल आया हूं मेरे बच्चें की तबियत खराब है।वही मौके मे डाँ. राजेंद्र और शिव सिंह के सहारे इमरजेंसी के लिए लगे हुये है।और जो लोग उरई गाँव से अपने मरीजों को लेकर धाता अस्पताल पहुच रहे है उनको इलाज कर बाहर अस्पताल परिसर के खुले मे बच्चों को लेटाने के लिए परिजन बता रहे है।