महामारी/ घातक बीमारी को बुलावा देती ग्राम पंचायत मसुरहा की नाला नाली और सड़कें

S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

गंदगी से लबालब है ग्राम पंचायत का मसुरहा गांव ग्रामीण है परेशान प्रधान नहीं देते ध्यान

 

 

 

सिंगाही –थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेड़ौरा के मसुरहा, राजपुर,गांव जैसे कई गांव और नगर में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उडाई धज्जियां तो वहीं दूसरी ओर हैं नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन को मजाक बना कर छोड़ा है। ग्राम पंचायत के प्रधान ने मसुरहा गांव में काफी समय से नाला नाली नहीं साफ हुई है। जिसमें गांव में काफी गंदगी फैली है सड़कों पर झाड़ू महीनों से नहीं लगा है। जैसा कि आपको पता दे इस समय सावन का महीना चल रहा है भारी बारिश आए दिन होती रहती है जिससे मसुरहा गांव में नाला नाली गंदगी से भरे हैं पानी निकास नहीं है। नाला और नाली पूरी तरीके से चोक और जाम हैं। जिससे बारिश होने के बाद गांव की सड़कों पर होकर पानी गांव में ही भरा रहता है। सड़कों से होकर घरों में जलभराव होता है । जिसका अभी तक कोई भी समाधान प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया है नाही गांव के प्रधान ध्यान दे रहे हैं। जिसका नतीजा गरीब परिवार के मजदूरों को को बीमारी के रूप में झेलना है जैसे डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा, करोना महामारी, जैसी घातक बीमारी से गुजरना पड़ता है। फिर भी नेता प्रधान नहीं ध्यान देते हैं। प्रशासन इस समस्या को सीरियसली नहीं लेते हैं। खुद तो बंद कमरों में एसी की हवा चेन से लेते हैं और गरीबों को महामारी बीमारी से लड़ने के लिए छोड़ देते हैं। सड़क से गली से नेता निकल जाते हैं पर उनको समस्या दिखाई नहीं देती है। खैरीगढ़ से चंद कदम पहले सटा हुआ मसुरहा गांव की यह समस्या है जिसका अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है।

जिससे जनता काफी परेशान हैं। उच्च अधिकारी ध्यान दें जिससे जल-भराव समास्या का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *