मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

  श्रावण मास के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम हुआ शुभारंभ *पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र

 

 

 

सिंगाही — नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नंबर 2 मे श्री मनकामेश्वर मन्दिर भेडौरा में पंण्डित पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र के संरक्षण में नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने का अवसर सभी नगरवासियों और क्षेत्रवासियों को श्रावण माह के शुभ अवसर पर मिलेगा जो दिन में दोपहर 01बजे से सायं 04 बजे तक और रात्रि में 08 से 12 बजे तक रहेगा इस कार्यक्रम के शुभारंभ में महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र ने वेद मंत्रोंउच्चारण करते हुए पूजन का शुभारंभ कराया जिसमें सहयोगी आचार्य टीम ने पूजन कराया इसमें मुख्य यजमान ईश्वरी , चन्द्रकली ( सपत्नीक), संतोषी देवी, मायादेवी, गंगाजली,बदला,रामकुमारी, आरती देवी, महिमा देवी, रागिनी शाक्य, लक्ष्मी देवी, सरोजनी, कामिनी शाक्य, बबिता देवी, सरस्वती, गायत्री शाक्य,शोभा कश्यप,आदि अनेक महिलाओं/कन्याओ ने पूजन किया यह कलश शोभायात्रा भेडौरा वार्ड नंबर 2 से गौरी बाबा मंदिर वार्ड नंबर 4 नगर भ्रमण कर जौरहा नदी खैरीगढ़ होते हुए फिर श्री मनकामेश्वर मंदिर भेडौरा पहुंचीं इस कार्यक्रम में इतवारी शाक्य पूर्व सभासद, राकेश शाक्य,मौजी लाल शाक्य, विवेक कश्यप, राजेश शाक्य, भागीरथ शाक्य, शंकर लाल शाक्य, गोपाल शाक्य,जीतू शार्मा,रज्जन शार्मा, विपिन गुप्ता, ध्रुव कुमार दिवाकर सभासद वार्ड नंबर 4,शिव भगवान, रामनरेश गुप्ता, आदि अनेक नगर वासी सम्भ्रांत व्यक्ति और भक्त गण इस कलश शोभायात्रा में समलित रहे। रात्रि में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान होगा पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र के संरक्षण में पंण्डित कथावाचक रजनीश दीक्षित, सहयोगी कैलाश सिंह, संतराम दास द्वारा कथा सरपान करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *