S भारत 24/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
लाखो रुपये कैश व ज्वैलरी पकड़कर हैदराबाद पुलिस के सुपुर्द किया है एसएसबी टीम
तिकोनिया — जनपद लखीमपुर के तिकोनिया भारत नेपाल सीमा पर इन्दर नगर के पास बरसोला कला की 70वी बटालियन एसएसबी चौकी के जवानों ने तिकुनिया के रास्ते पर आते हुए एक इनोवा कार देखी जिसका नम्बर UP 16 AE 0486 था जिसमें बैठे तीन नेपालियों को जाते देखा तो पहले से ही मौजूद बरसोला चौकी एसएसबी ने चारो तरफ से घेर लिया तलाशी लेने पर एसएसबी को 35 लाख 67 हजार 945 रुपये व 68 लाख रुपये की ज्वैलरी, 123 ग्राम डायमंड सोना मिक्स व विदेशी मुद्रा भी बरामद किया है। जिसमे 120 यूरो, 10 डॉलर, 1000 दिरहम भी मिले है।पकड़े गए नेपाली नागरिकों ने अपना नाम पार्वती, सुनील चौधरी, सुशील सऊद बताया है ।इन सभी को हिरासत में लेकर लूट का सामान हैदराबाद पुलिस को सूचना देकर सौंपा गया