पहली बरसात से शारदा नदी का कटान शुरू पानी चढ़ने के कारण बझेड़ा गांव में घुसा पानी

 

 

 नदी कटान से गांव का बजूद मिटने का भय

 

S भारत 24/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी

 

लखीमपुर — तहसील गोला गोकरण नाथ के ब्लाक बिजुआ

बझेड़ा गांव मे शारदा नदी का पानी पहुंचने के साथ ही बझेड़ा गांव निवासियों को सताने लगा जिससे अपने आशियाने नदी में समाने का भय, बता रहे हैं।

पूर्व बीडीसी संतराम और ग्रामीणों के साथ संवाददाता प्रभाकर त्रिपाठी से वार्ता हुई नदी किनारे ले जाकर बताया कि शारदा नदी के कटान से सभी ग्रामीण अपने घरों को नदी मे समाने का डर सताने लगा है। ऐसा बताया साथ ही

खेती की जमीन पहले ही शारदा नदी के पेट में समा चुकी है,यहां के भूमिधर ,संपन्न किसानों की कृषि भूमि शारदा नदी मे पहले ही कटान ने नदी में मिला दिया था वर्षों पहले रातों रात कंगाल वना दिया है,

आज लगभग पूरे गांव के बच्चे मजदूर वन जो हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड,दिल्ली जाकर मजदूरी करने को विवश‌ हैं।

बझेड़ा गांव में अब केवल मकान ही शेष बचे हैं,जो सीधे शारदा के निशाने पर हैं,ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय भाजपा विधायक अमन अरविंद गिरी कुछ दिन पहले यहां आये थे,और बाढ़ कटान से गांव को बचाने के लिये बंधे की बात कही थी पर आज 26 जून हो गई है बझेड़ा गांव को बचाने हेतु कोई ठोकर तक नहीं बनी जिसके कारण गांव भी शारदा नदी के पेट में समाने से कोई रोक नहीं सकता

आइये देखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *