खुश्की बैनामा विलेखों में अब तक 9 स्टांपवाद दर्ज।

 

अब तक कुल 500 पत्रवालियो के परीक्षण के उपरांत लगभग 100 पत्रवालियों पर पायी गयी स्टांप शुल्क की देयता । 3 दिनों में शेष पर वाद दर्ज कर नोटिस जारी करने के दिये गए निर्देश

जिलाधिकारी के निर्देश पर खुश्की बैनामो की जांच कर स्टांपवाद दर्ज करने के दिए गए थे निर्देश।

मऊ।  रविवार सायं को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टाम्प वाद से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जनपद में खुश्की बैनामा अभिलेखों की जांच के दौरान स्टांप शुल्क की चोरी का मामला संज्ञान में आने पर अब तक 9 मामलो में स्टांप वाद दर्ज किए गए हैं। जिनमें स्टांपवाद संख्या डी20 2215510001266 श्रीमती जरीना खातून ग्राम उत्तर प्रदेश सरकार मौजा सारहू तहसील सदर, कमी स्टांप शुल्क 14500रुपए, स्टांपवाद संख्या डी2022155 10001267 श्रीमती जरीना खातून बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मौजा सारहू सदर, कमी स्टांप शुल्क 15050रूपये ,स्टांप वाद संख्या डी20221551000 2800 श्रीमती शीला त्रिपाठी बनाम सरकार तिनहारी मधुबन कमी स्टांप शुल्क 32490 रुपए,स्टांपवाद संख्या डी 2023 15510001182 रिजवान अफजल चकबिस्मिल्लाह सदर कमी स्टांप शुल्क 16340 रुपए, स्टांप वाद संख्या 2023155 10001183 मोहम्मद सईद चक बिस्मिल्लाह सदर कमी स्टांप शुल्क 52700रुपए, स्टांप वाद संख्या डी 202315510001184 शकील अहमद चकबिस्मिल्लाह सदर कमी स्टांप शुल्क 52700रुपए, स्टांप वाद संख्या डी202315510001469 मोहम्मद जमशेद रघुनाथपुरा सदर कमी स्टांप शुल्क 35960रुपए, स्टाम्प वाद संख्या डी 2023155 10001470 मोहम्मद शाहिद रघुनाथपुरा सदर कमी स्टांप शुल्क 62550 रूपये एवं स्टाम्प वाद संख्या डी 202315510001471 हफीजा खातून रघुनाथपुरा सदर कमी स्टांप शुल्क 16790 रुपए है। इस प्रकार खुश्की बैनामा अभिलेखों के कुल 9 प्रकरणों पर अब तक स्टांप वाद योजित कर लिया गया है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन, मऊ ने बताया कि नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन की नामांतरण एवं गृहकर/ जलकर संबंधी कुल 500 पत्रवालियो के परीक्षण के उपरांत लगभग 100 पत्रवालियों पर स्टांप शुल्क की देयता संदिग्ध पाई गई है, जिनका परीक्षण एवं मूल्यांकन सूची से मिलान कर स्टांप शुल्क की कमी पाए जाने वाले प्रकरणों में स्टांप वाद दर्ज कर नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञातव्य है की गत माह थाना दिवस के मौके पर थाना दक्षिण टोला में जन सुनवाई के दौरान खुश्की बैनामा अभिलेखों में स्टांप शुल्क की चोरी का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने समस्त खुश्की बैनमों की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जांच टीम में AIG स्टाम्प के अतिरिक्त तहसीलदार सदर, ईओ नगर पालिका एवं CO परिवीक्षाधीन सम्मिलित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *