जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में तार टूटने से विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं जनता दोनों बेहाल हो गई है । जिस प्रकार शासन की विद्युत को लेकर शक्ति की जा रही है और कर्मचारी भी रात-दिन विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लगे हैं। इसी क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना के नगर में नेशनल इंटर कॉलेज के पास प्रतिदिन तार टूटने से विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं जनता दोनों परेशान है । विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि तार लगाने के लिए खंबे लगा दिए गए हैं परंतु अभी तक ठेकेदार द्वारा तार नहीं लगाया गया है। अब पुराने तारों पर कटिया डाल कर तारों की हालत स्थानीय लोगो द्वारा जरजर कर दी गई है ।कल रात्रि में 8:00 कर्मचारियों द्वारा तारों को दुरुस्त करके जाया जाता है कि तभी पुनः रात्र को 10:30 फिर से तार उसी गली में टूट जाता है । जिससे पूरे नगर की बिजली देर रात तक ठप रही । अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि बार-बार ठेकेदार को कहने के बाद भी ठेकेदार द्वारा तार लगाने का कार्य नहीं किया जा रहा है ।