जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करहा 33/11 के•वी• उपकेंद्र करहां फीडर पर कार्यरत लाइनमैन कोमल राम पुत्र भग्गु राम पर मनोज चौहान द्वारा अवैध असलहे से दो राऊडं फायर किया गया । कोमल राम द्वारा बताया गया कि उनके ऊपर जान मारने की नियत से दो राउंड फायर किया गया। जिससे वह बाल-बाल बचे इसके उपरांत उन्हें वहां से जान बचाकर भाग गए । उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी । उसके उपरांत कोमल राम द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना थाना मैं इस प्रकरण की सारी जानकारी देते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई । खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।