शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन

 

 

मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया गया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000 व युवती के दिव्यांग के दिव्यांग होने की दशा में रू० 20,000 तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000 की एकमुश्त धनराशि दोनों के संयुक्त खाते में प्रदान की जाती है।

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, शादी का कार्ड, आय व जाति प्रमाण-पत्र, युवक एवं युवती का आयु का प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण-पत्र एवं युवक एवं युवती की आधार कार्ड की छायाप्रति, आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मऊ कक्ष संख्या-12 कलेक्ट्रेट कैम्पस में जमा करना सुनिश्चित करें। जिससे आपको शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *