एनएचएआई यूपी ईस्ट के आरओ को भुगतान हेतु बढ़ी धनराशि माननीय न्यायालय में जमा करने के दिए निर्देश।
आज मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, सक्षम प्राधिकारी श्री नीतीश कुमार सिंह एवम् एनएचएआई यूपी ईस्ट के आर ओ के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर पड़ने वाले गांव शहरोज एवं रेवरीडीह में किसानों को बढ़ी हुई धनराशि न मिलने पर निर्माण कार्य में बाधा आ रही है, जिसके दृष्टिगत मुख्य सचिव ने किसानों के भुगतान हेतु बढ़ी हुई धनराशि माननीय न्यायालय में जमा करने के निर्देश दिए। मामला माननीय जनपद न्यायालय में विचाराधीन है। माननीय न्यायालय के निर्णय के अनुसार ही उस धनराशि का प्रयोग करने का निर्णय बैठक में लिया गया।। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत अब राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर होगी। अगर माननीय न्यायालय का निर्णय किसानों के पक्ष में आता है तो उन्हें भुगतान हेतु बढ़ी हुई धनराशि मिल सकेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संचालित होने पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु मार्ग प्रशस्त होगा। बैठक के दौरान ही मुख्य सचिव ने जनपद में अन्य कार्यों के विकास प्रगति की जानकारी ली साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट तैयार कर शासन में भेजने को कहा जिससे जनपद विकास हेतु कार्य किया जा सके।