जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में आज दीपक गुप्ता डायमंड की माता श्रीमती इंदु देवी के रोड शो में जन सैलाब उमड़ आया । आपको बता दें कि नगर पंचायत के द्वितीय चरण का चुनाव 11 मई को होना है जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आर्य वैसे वैसे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। आज मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत से प्रत्याशी श्रीमती इंदु देवी का आज रोड शो निकाला गया जिसमें महिलाएं बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पिछले चुनाव में दीपक गुप्ता डायमंड को 243 मतों से हार का सामना करना पड़ा था । इस बार पुनः उनकी माताजी चुनाव मैदान में है । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे । निर्वाचन आयोग की पैनी नजर पूरे रोड शो पर रही ।