समस्त बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित कई अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज स्थित 6, मदरसा आलिया स्थित 5, मदरसा आलिया गर्ल्स इंटर कॉलेज स्थित 6, मदरसा मफ्ताहुल स्थित 6, प्राथमिक विद्यालय मुगलपुरा स्थित 6, मदरसा मिफ्ताहुल उलूम मलिक टोला स्थित 8, मदरसा फैज ए आम स्थित 6,मुस्लिम इंटर कॉलेज स्थित 5 एवं तालीमुद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज खीरीबाग स्थित 4 बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इन बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथों पर समस्त मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समस्त बूथों पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की उपलब्धता, बिजली, पानी, अंदर एवं बाहर आने जाने के रास्ते आदि की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बूथों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया, तहसीलदार सदर उमेश सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।