सदस्य पद हेतु 83 नामांकन पत्र वापस लेने के उपरांत कुल 1080 वैध उम्मीदवार मैदान में।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के आज नामांकन वापसी के दिन अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु कुल 111 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इस प्रकार अब अध्यक्ष पद हेतु 118 एवं सदस्य पद हेतु कुल 1080 वैध उम्मीदवार मैदान में है।
अध्यक्ष पद हेतु नगर पालिका परिषद में 3, कोपागंज में 1, अदरी में 0 कुर्थी जाफरपुर में 5, घोसी में 5,अमिला में 6,दोहरीघाट में दो मोहम्दाबाद गोहना में एक वलीदपुर में तीन चिरैयाकोट में 1 तथा मधुबन में एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु वैध उम्मीदवारों की संख्या नगर पालिका परिषद में 8, कोपागंज में 14,अदरी में आठ, कुर्थी जाफरपुर में 13,घोसी में नौ,अमिला में 15, दोहरीघाट में आठ, मुहम्दाबाद गोहाना में 6, वलीदपुर में 13, चिरैयाकोट में 12 एवं मधुबन में 12 रह गई है।
इसी प्रकार सदस्य पद हेतु नगर पालिका परिषद में 34 कोपागंज में 3, अदरी में 4, कुर्थी जाफरपुर में तीन, घोसी में नौ, अमिला में 5, दोहरीघाट में तीन, मोहम्मदाबाद गोहना में 9,वलीदपुर में 0, चिरैयाकोट में 7 एवं मधुबन में 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार सदस्य पद हेतु वैध उम्मीदवारों की संख्या नगर पालिका परिषद मऊ में 268, नगर पंचायत कोपागंज में 82, अदरी में 47, कुर्थी जाफरपुर में 100, घोसी में 87, अमिला में 82, दोहरीघाट में 52, मुहम्दाबाद गोहाना में 99, वलीदपुर में 85, चिरैयाकोट में 92 एवं मधुबन में 86 रह गई है।