रिपोर्ट:-संजीव राय
सरकार द्वारा बंदियों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
मऊ।आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला एवं पुरुष बैरको में जाकर बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही साथ समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बंदियों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर बंदियों से मुलाकात करने वालों की भी सघन तलाशी ली गई। किसी भी मुलाकाती से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। जिला कारागार परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की सक्रियता की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने इन्हें अनवरत सक्रिय रखने के निर्देश दिए,जिससे बंदियों एवं जेल परिसर में होने वाली कार्यवाहियों पर नजर रखी जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कारागार परिसर स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर में विशेष साफ सफाई रखने के साथ ही बंदियों को मीनू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों हेतु स्टॉक रूम में रखे गए खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
वर्तमान में जिला कारागार में कुल 747 बंदी है, जिनमें 20 महिलाएं भी शामिल है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, जेल अधीक्षक श्री नागेश सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।