रिपोर्ट संदीप वर्मा यूपी
यूपी के प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में यूपी पुलिस और यूपीएसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी पुलिस असद को दिल्ली से फरार होने के बाद लगातार ट्रेस कर रही थी, गुरुवार को झांसी में लोकेशन मिलने के बाद यूपी पुलिस से मुठभेड़ हुई ,असद और गुलाम मोहम्मद की तरफ से फायरिंग होने के बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद की मौत हो गई है।