मऊ। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर की अध्यक्षता में सुलह-समझौता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु मध्यस्थ अधिवक्ता गुणों के साथ तथा दिनांक 15 अप्रैल 2023 को आर्बिट्रेशन के निस्पादन मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 13 मई 2023 को रा’ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निस्तारण हेतु बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं फाइनेंस कम्पनी के अधिकारीगण एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहें। अभिनय कुमार मिश्रा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ ने राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बिट्रेशन के लंम्बित मामलों के निस्तारण हेतु आमजन मानस, वादकारीगण व अधिवक्तागण से अपील की है कि दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं दिनांक 15 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली आर्बिट्रेशन के निस्पादन लोक अदालत में सम्बन्धित वादों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें। साथ ही साथ माननीय जनपद न्यायाधीश रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे श्रम विभाग मऊ में विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित वक्ताओं द्वारा बाल श्रम की रोकथाम बाल अधिकारों पर कानूनी विधिक जानकारी एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 बाबत जागरूक किया गया।