रिपोर्ट:- संजीव राय
नगर पंचायत वलीदपुर स्थित गौशाला के निरीक्षण के उपरांत बुनकरों से भी की मुलाकात, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी।
आज भी जनपद के नामित नोडल अधिकारी श्री शेषमणि पांडे, विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग ने जनपद स्थित विकासखंड रानीपुर एवं मोहम्मदाबाद गोहना के गौशालाओं का निरीक्षण किया।
विकासखंड रानीपुर स्थित धर्मासीपुर गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटे एवं कमजोर जानवरों को अलग रखने के निर्देश दिए।साथ ही ऐसे जानवरों हेतु विशेष व्यवस्था करने को भी कहा। विकासखंड मोहम्मदाबाद स्थित सरैया में संचालित गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर पर्याप्त मात्रा में पेड़ पौधे लगाने एवं हरे चारे की व्यवस्था करने को कहा जिससे पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार मिल सके एवम् वे स्वस्थ रह सके। नगर पंचायत वलीदपुर स्थित गौशाला की निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय से भिन्न एक अलग गौ आश्रय स्थल का निर्माण कर गो संरक्षण के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित बुनकरों से भी मुलाकात कर उन्हें सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया तथा वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। अपने निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने वर्तमान में गेहूं कटाई के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में भंडारण के साथ ही भूमि की उपलब्धता के अनुसार हरे चारे की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बाहर घूम रहे निराश्रित गोवंश को तत्काल निकटतम गौ आश्रय स्थल में संरक्षित करने के निर्देश दिए। पूरे निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम एम प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।