रिपोर्ट:- संजीव राय
गेहूं कटाई के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में भूसा भंडारण के दिए निर्देश।
मऊ। आज जनपद के नामित नोडल अधिकारी श्री शेषमणि पांडे, विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा रतनपुरा ब्लॉक स्थित स्थाई गौशाला कुड़वा एवं अस्थाई गौशाला अहिलख तथा बिलौझा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने गेहूं की कटाई को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में भूसे की खरीद कर भंडारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिन आश्रय स्थलों के पास भूमि की उपलब्धता है,वहां पर हरे चारे की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे प्रतिदिन गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को अच्छे चारे की व्यवस्था की जा सके, एवं उन्हें स्वस्थ रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में छाया की उपलब्धता न होने पर उन्होंने सूखे पेड़ों एवं खाली जगहों पर पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ आश्रय स्थलों की साफ-सफाई एवं टूट-फूट की मरम्मत हेतु विशेष निर्देश दिए। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जनपद स्थित समस्त गो आश्रय स्थलों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। नोडल अधिकारी ने जनपद के सड़कों एवं खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत निकटतम गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम एम प्रसाद एवं विकासखंड रतनपुरा के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।