रिपोर्ट:-संजीव राय
मऊ:-। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 15 अप्रैल 2023 को आर्बिट्रेशन के निष्पादन मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण एवं नोटिसों का तामीला करने हेतु आज दिनांक 05 अप्रैल 2023 को श्री अभिनय कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी,मऊ, उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार ,मऊ उपस्थित रहे। अभिनय कुमार मिश्रा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ ने राष्ट्रीय लोक अदालत एवं आर्बिट्रेशन के लंम्बित मामलों के निस्तारण हेतु आमजन मानस, वादकारीगण व अधिवक्तागण से अपील की है कि दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत एवं दिनांक 15 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत में सम्बन्धित वादों का निस्तारण कराकर लाभान्वित होवें।