रिपोर्ट:-संजीव राय
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की माननीय राज्य मंत्री ने की समीक्षा
निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश।
मऊ। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने बुनकरों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए फ्लैट रेट पर ही बिजली बिल भुगतान करने दे निर्देश दिए।इस बात की घोषणा माननीय राज्य मंत्री अल्पसंख्यक एवं वक्फ श्री दानिश आजाद अंसारी जी द्वारा आज प्रेस वार्ता के दौरान कही गई। प्रेस वार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी ने इस महत्वपूर्ण बात की चर्चा करते हुए मीडिया कर्मियों से विस्तार में और जानकारियों को साझा किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से बुनकरों द्वारा फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग को मानते हुए आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने समस्त बुनकर समाज को ईद का शानदार तोहफा दिया है। इसके पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण एवम वक़्फ़ राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी द्वारा जिला पंचायत गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष 22- 23 की समीक्षा की गई,जिसमे उनके द्वारा प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजना को तीव्रता से गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। माननीय राज मंत्री जी द्वारा योजनान्तर्गत निर्माण के अंतिम चरण में चल रही परियोजना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल को प्रत्येक दशा में वर्तमान शैक्षिक सत्र में शुरू करने पर बल दिया गया।माननीय मंत्री जी द्वारा अन्य विभागीय योजनाओं की भी गहन समीक्षा करते हुए निर्धारित टाइमलाइन के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दिए गए।वक़्फ़ से सबन्धित मामलों की समीक्षा करते हुए मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि वक़्फ़ सम्पत्ति पर कब्जा भी नही होना चाहिए और वक़्फ़ सम्पत्ति का दुरूपयोग भी नहीं होना चाहिए ।मंत्री जी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में आच्छादित होने से छुटे हुए अल्पसंख्यको को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर आच्छादित करने के निर्देश दिए गए ।तदोपरान्त माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यकर्ता गण व पदाधिकारी गण के साथ बैठक की गई व जनता की समस्याओं के प्रभावी अनुश्रवण करने की अपेक्षा की गई। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा सदर चौक रोजे पर पसमांदा बुनकर समाज द्वारा आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया व पसमांदा बुनकर समाज की समस्याओं को सुना गया जिसमें उनके द्वारा समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने का आश्वासन दिया गया। अंत मे माननीय मंत्री जी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की गई।