रिवैंप्ड योजना की समीक्षा एवं क्रियान्वयन के अनुश्रवण हेतु जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न।

रिपोर्ट:-संजीव राय 

 

*माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित।*

 

आज कलेक्ट्रेट सभागार में रिवैंप्ड योजना की समीक्षा एवं क्रियान्वयन के अनुसरण हेतु जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता आनंद पांडे द्वारा जनपद मऊ में रिवैंप्ड योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों यथा- 33 केवी,11 केवी के जर्जर तारों को बदलने,एलटी लाइन के जर्जर तारों को एबी केबल से बदलने तथा कैपेसिटर बैंकों की स्थापना के कार्य एवं मात्रा तथा स्थान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद में मोंटेकार्लो नामक कार्यदाई संस्था नामित है। यह 157 करोड़ की केंद्रीय योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य एटी&सी नुकसान को राष्ट्रीय मानक 15% तक कम करना,एसीएस- एएआर गैप को 2024-25 तक शून्य तक लाना, ऊर्जा की गुणवत्ता,स्थिरता एवं अनवरत रूप से बिजली उपलब्ध कराना आदि है। इस रिवैंप्ड योजना के प्रथम चरण में विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य किया जाना है, जिसके लिए जनपद में लगभग 20 हजार नए खंभे लगाए जाएंगे। जर्जर तारों को बदलने के साथ ही एलटी लाइन के जर्जर तारों को एबी केबल से भी बदला जाना है।

बैठक के दौरान मधुबन के विधायक माननीय श्री रामविलास चौहान ने उपभोक्ताओं के खपत से ज्यादा के बिल बनाने, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत क्षेत्र में लगे 10,16 एवं 25 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने तथा बिजली के ढीले एवम् जर्जर तारों से उत्पन्न चिंगारी से फसलों के जलने से संबंधित समस्या से समिति को अवगत कराया। इसी प्रकार विधानसभा मोहम्मदाबाद गोहना के विधायक माननीय श्री राजेंद्र कुमार ने बुनकरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिजली बिल के संबंध में शासनादेश से अवगत कराने, आबादी वाले क्षेत्रों के ऊपर एलटी एवं एचटी लाइन हटाने तथा बकाया बिलों पर पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद करने जैसी खबरों से समिति को अवगत कराया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने अधीक्षण अभियंता को अप्रैल माह में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की छोटी-मोटी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने बिजली के तारों से उत्पन्न चिंगारी के कारण फसलों की जलने से बचाने हेतु समस्त जंपरों एवं ढीले तारों को टाइट कराने के साथ ही ट्रांसफार्मर वाले स्थलों पर किसानों से वार्ता कर फसल की क्रॉपिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई अन्य समस्याओं हेतु विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसके तत्काल निस्तारण करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। बुनकरों के बिल बकाया भुगतान में आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बुनकरों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर उन्हें शासनादेश से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान माननीय जनप्रतिनिधि श्री रामविलास पासवान विधायक मधुबन,श्री राजेंद्र कुमार विधायक मोहम्मदाबाद गोहना, सांसद प्रतिनिधि श्री गोपाल राय, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री अजय सिंह, अधीक्षण अभियंता आनंद पांडे,अधिशासी अभियंता खंड प्रथम अभिनव तिवारी, अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय घनेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता खंड तृतीय आशीष कुमार सेठ, कार्यदाई संस्था मैसर्स मोंटी कार्लो लिमिटेड एवं पीएमए मैसर्स रोडिक लिमिटेड के खंड प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *