रिपोर्ट :-संजीव राय
मऊ। जिला पंचायत, मऊ के वर्ष 2022-23 की पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष 2023-24 के मूल बजट के अनुमोदन पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग की वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर विचार, 15वीं वित्त आयोग (टाइड / अनटाइड फण्ड) की वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना पर विचार, जिल पंचायत, मऊ में आई०जी०आर०एस० अथवा जन सूचना के तहत जिला पंचायत, मऊ से निर्माण कार्य कराये जाने पर विचार, सहित अन्य बिंदुओ पर समीक्षा बैठक श्री मनोज राय, मा० अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में दिनांक 15.04.2023 को समय 12:00 बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है।
जिसमे समस्त मा० सदस्य /पदेन सदस्य एवं जिलास्तरीय अधिकारी उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।