रिपोर्ट:- संतोष विश्वकर्मा
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना में शहीद चौक पर शहीदो के याद में शहीदो की मूर्ति पर धूप अगरबत्ती दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह , शहीद राजगुरू , शहीद सुखदेव , नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कुर्बानी को याद करते हुए इनके चरणों में नमन किया गया जिस के मुख्य अतिथि शिव प्रसाद सिंह । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें भाग लेने वाले दीपक गुप्ता डायमंड ,प्रदुम प्रसाद , गुंजन श्रीवास्तव ,अनमोल साहू, गिरी सुमन चौरसिया ,नंदू सोनकर ,अमर सोनकर ,अवधेश सोनकर, आनंद मद्धेशिया ,शिवकुमार मद्धेशिया ,सोनू राजभर, राम सकल प्रजापति ,पंकज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे ।