जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।

रिपोर्ट :-संजीव राय 

*1 सप्ताह में कार्यों में तेजी नहीं लाने पर कार्यदाई संस्था एलसी इंफ्रा पर पेनाल्टी कटौती के दिए निर्देश।*

 

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद मऊ में कुल 1268 राजस्व ग्रामों की डीपीआर तैयार की जानी थी, जिन्हें पूर्ण कर लिया गया है।हर घर नल योजना फेज 2 के अंतर्गत जनपद मऊ हेतु नामित कार्यदाई संस्था मेसर्स एलसी इंफ्रा द्वारा अब तक 218 नग पेयजल योजनाओं का डीपीआर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को जिला पेयजल योजना एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से प्रेषित किया गया है, जिनमें से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा 213 नग डीपीआर को स्वीकृति भी मिल चुकी है।संस्था द्वारा वर्तमान में 152 नग पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था द्वारा स्वीकृत 213 नग डीपीआर के सापेक्ष अभी तक मात्र 152 नग पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 1 हफ्ते के अंदर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा रिग मशीन, ओपी यूनिट, कंप्रेसर की संख्या को बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।अन्यथा की स्थिति में कार्यदाई संस्था पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को टीपीआई से रिपोर्ट लेकर संबंधित संस्था के खिलाफ नोटिस भेजने के भी निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था केएलएसआर द्वारा भी कार्यों को निर्धारित समय से पूर्ण होने ना होने पर उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। अन्य कार्यदाई संस्थाओं जीए विश्वनाथ तथा दो अन्य संस्थाओं के कार्यों की प्रगति संतोषजनक पाई गई। फिर भी जिलाधिकारी ने इस प्रगति को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान टीपीआई द्वारा परियोजनाओं के जांच के संबंध में असंतोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने टीपीआई के प्रत्येक निरीक्षण कर्ता की तिथि वार फोटोयुक्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्यदाई संस्थाओं द्वारा पिछले 3 महीने में प्रयुक्त मशीनों, मजदूरों आदि की संख्या की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा, जिससे आवश्यकतानुसार मशीनों एवं मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाएं अन्यथा अन्य एजेंसियों को शेष कार्यों को सौंपने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम एमए किदवई, कार्यदाई संस्था में मेसर्स एलसी इंफ्रा, मैसर्स जी ए विश्वनाथ,मेसर्स केएलएसआर, डीपीएमयू, टीपीआई तथा आईएसए के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *