झमाझम बारिश व फ़िर बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास 

रिपोर्ट संजीव राय

*मौसम विभाग कर चुका है अलर्ट*

*मऊ*: मुसलाधार बारिश व उसके बाद रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी से मौसम मे अचांनक तब्दीली आ गई है। ठंड का एहसास रविवार से होने लगा है। कल सुबह से खराब मौसम और ठंडी हवाओं से लोगों को ठंडी हवा से सिहरते देखा गया। होली के बाद से अचानक मौसम में बदलाव से सर्दी चली गई थी, लेकिन तीन दिन से लगातार मौसम का मिजाज बदला नजर आने लगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी जाहिर की गई है। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। यही नही आज सुबह से ही खराब मौसम ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है।

 *फसल को हो सकता है भारी नुकसान*

खेतो में गेंहू की फसल पड़ी है। अभी फसल को काट नहीं पाए है। बरसात तेज होने से किसानो की फसल को भारी नुकसान हुआ है और अगर ओलावृष्टि होती है तो फसल खेतो में पट जाएगी। खराब मौसम से किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *