रिपोर्ट संतोष विश्वकर्मा
- जनपद मऊ के मोहम्दाबाद गोहना तहसील मि सहकारी समिति का सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ आज चुनाव के उपरांत गिनती की गई जिसमें 10 में से 9 समितियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई ।
शमशाबाद में भूपेन्द्र सिंह नगपुर-करहां में ओमकार सिंह मुन्ना मालव में गुरुप्रसाद सिंह भुजही में राकेश राय सुरहुरपुर में प्रभुनाथ सिंह वलीदपुर में लालसा राय सियाबस्ती में चंद्रशेखर सिंह गालिबपुर में विनोद यादव बनियापार-बरहदपुर में विनोद कुमार यादव बारा-भदीड़ में मुकेश यादव निर्वाचित हुए है।