सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजरो का चयन ब्लाक स्तर पर, तिथियां हुई निर्धारित’

मऊ ब्यूरोचीफ संजीव राय 

 

18 मार्च से 26 मार्च तक सभी विकास खंडों में लगेंगे रोजगार शिविर

 

जनपद के सभी विकास खण्ड के मुख्यालयो में एस.आई.एस. इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एस.आई.एस. इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें 18 मार्च को विकास खण्ड परदहा में, 19 मार्च को

बड़राव में, 20 मार्च को कोपागंज में, 21 मार्च को घोसी में, 22 मार्च को रतनपुरा में, 23 मार्च को फतेहपुर मण्डाव में, 24 मार्च को दोहरीघाट में, 25 मार्च को मु० बाद गोहना में, 26 मार्च को रानीपुर, में शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त शिविर में किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।

कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है । जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पी.एफ, ई.एस.आई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि मिलेगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *