शिक्षा विभाग में डीपीसी प्रक्रिया को गति दिये जाने की मुख्यमंत्री से गुहार

गुरुदीन वर्मा राजस्थान

सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भेजकर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक टीएसपी एवं नाॅन टीएसपी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया तीव्र गति से जून तक करवाकर पदस्थापन करवाने की मांग की।

शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि राजस्थान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीबीईओ कम जिला शिक्षा अधिकारी के पद डीपीसी के अभाव में लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। साथ ही प्रधानाचार्य की 2021-22 की डीपीसी में पदभार ग्रहण नहीं करने से लगभग 400 प्रधानाचार्य के पदस्थापन में न्यायिक प्रकरणों की बाधाओं को दूर कर पदस्थापन करवाने, 2021 से पूर्व स्नातक के विषयों के अतिरिक्त विषयों में स्नात्कोत्तर करने वाले शिक्षको की व्याख्याता पद पर डीपीसी एवं रिव्यू डीपीसी करवाने, तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक पद पर टीएसपी एवं नाॅन टीएसपी की विभिन्न विषयों एवं शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया नहीं होने से सैकडों की तादाद में व्याख्याता प्रधानाचार्य, द्वितीय श्रेणी के विषयाध्यापकों के पद रिक्त होने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र में डीपीसी प्रक्रिया प्रतिवर्ष के स्थान पर वर्ष में दो बार यानी हर छःमाह बाद पदोन्नति करने की घोषणा तारिफे काबिल हैं। अगर गहलोत सरकार की ऐतिहासिक घोषणा को वास्तव में धरातल पर अमली जामा पहना दिया जाता हैं तो शिक्षा विभाग की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होगा। संगठन ने मुख्यमंत्री से इसी वर्ष जून तक समस्त संवर्गो की बकाया डीपीसी एवं पदस्थापन प्रक्रिया प्रारम्भ कर आगामी शैक्षिक सत्र में शिक्षकों की कमियां दूरस्त किये जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *