संदीप वर्मा
कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के बेहद कष्टप्रद प्रक्रिया से निजात मिल सकेगी। कैंसर सेल को मारने के लिए कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस तरह मरीज को कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट से भी बचाया जा सकेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुनीश पांडेय ने अमेरिकी विज्ञानियों के साथ मिलकर कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी और उन दवाओं का विकल्प खोज लिया है, जो कैंसर के इलाज के दौरान कैंसर सेल्स के साथ सामान्य सेल्स को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इसके साथ ही अमेरिकी वैज्ञानिकों संग मिलकर सात नए बायोमार्कर को खोजा है जो कैंसर को बढ़ाते हैं।