प्रयागराज रिपोर्ट मुस्तकीम अख्तर
पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। यूपी से लेकर पड़ोसी राज्यों में भी उन्हें ढूंढा जा रहा है, हालांकि फरार शूटरों का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों का पता लगाने के लिये एसटीएफ रविवार दोपहर फिर महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट पहुंची। इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर अतीक अहमद का बेटा असद रह रहा था। अपार्टमेंट में और आसपास रहने वाले कई लोगों को एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के दो करीबियों के फोटो दिखाकर उनके बारे में पूछताछ की। इन दोनों के बारे में एसटीएफ की दो टीमें अलग-अलग स्थानों पर जानकारियां जुटा रही हैं।