मऊ में मुख्तार अंसारी का घर गिराने के बाद गाजीपुर में कॉलेज पर पहुंचा योगी बाबा का बुलडोजर, बाउंड्री गिराई

मऊ रिपोर्ट संदीप वर्मा

मऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार का घर गिराने के बाद रविवार को बुलडोजर गाजीपुर पहुंचा। यहां मुख्तार अंसारी के परिवार के नेतृत्व में संचालित डॉ. एमए अंसारी इंटर कॉलेज के बाउंड्री को प्रशासन ने गिरवा दिया। अंसारी इंटर कॉलेज के वर्तमान में प्रबंधक मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी हैं।

रविवार सुबह एसडीएम और एडीएम के साथ पुलिस बल ने अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री गिराने का काम शुरू कराया। जेसीबी से अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री गिराई गई। इस दौरान कई थानों की फोर्स मौजूद रही। सीओ मुहमदाबाद हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि तहसीलदार कोर्ट से यह आदेश पारित किया गया था कि अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्री रास्ते पर बनी हुई है।

भीतर जमीन बंजर के तौर पर चिन्हित है, वह सरकारी जमीन है। बाउंड्री बनाकर जमीन तक जाने में अवरोध पैदा किया गया। तहसीलदार कोर्ट के आदेश के बाद इसे गिरा दिया गया है। बाउंड्री 45 फीट लंबी और 9 फीट ऊंची थी। मुहम्मदाबाद सर्किल के अलावा कासिमाबाद सर्किल के थानों की फोर्स भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *