प्रयागराज यूपी क्राइम रिपोर्ट कृष्ण जीत यादव
कछार में अतीक और उसके गुर्गों की जमीन की तलाश शुरु हो गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान सभी को निरीक्षण के बाद पिछले दिनों आई शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट देने के लिए कहा। बैठक में अतीक और उसके गुर्गों की जमीन चिह्नित करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि कछार इलाके में कई भूखंडों पर इन लोगों ने कब्जा किया है। हालांकि डीएम ने संख्या बताने से इंकार किया और कहा कि भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।