कौशाम्बी
रिपोर्ट संदीप वर्मा
कौशाम्बी जनपद के विकास खण्ड मूरतगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौसपुर में सी.सी.रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है,ग्रामीणों का आरोप है कि सी.सी.रोड गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप नहीं बनाई जा रही,ठेकेदार द्वारा रोड साफ-सफाई के बिना ही कीचड़ युक्त पानी में मटेरियल घोला जा रहा है,जिसके कारण लाखों रूपये की लागत से बनाई जा रही सी.सी.रोड जल्द ही गड्ढों में तब्दील हो सकती है,वहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए,निर्माण कार्य की जांच कराकर गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप सी.सी.रोड बनाये जाने की मांग की है।