बसंत पंचमी स्नान पर्व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न

प्रयागराज

रिपोर्ट विकाश पटेल

बसंत पंचमी स्नान पर्व के पावन अवसर पर सायं 06 बजे तक 41 लाख 50 हजार लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

बसंत पंचमी का पावन स्नान पर्व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर सायं 06ः00 बजे तक 41 लाख 50 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहे। एडीजी जोन श्री भानु भास्कर, मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी श्री अरविंद कुमार चौहान, अपर मेला अधिकारी श्री दयानंद प्रसाद एवं श्री विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं स्नान घाटों पर आवश्यक व्यवस्थओं की निगरानी रहते रहे। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रात से ही भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण करते रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में तैनात अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते रहे। भ्रमणशील अफसरों में पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश, पुलिस अपर आयुक्त श्री आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला श्री राजीव नारायण मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक मेला श्री आदित्य शुक्ला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *