डिप्टी एडिटर सर्वेश दुबे मेजा प्रयागराज
मेजा में डॉक्टर श्री शीतला प्रसाद पांडे जी के यहां 11 साल से अनवरत राम कथा का आयोजन किया जा रहा है आचार्य श्री भोला नाथ पांडे राम कथा वाचक अछोला जी के मुखारविंद से कथा सुनाया जाएगा जिसमें राम जन्म राम बनवास और प्रभु राम की राजगद्दी का विश्लेषण किया जाएगा दिनांक 23 .01.2023 से 27.01.2023 तक प्रभु श्री राम जी का वर्णन किया जाएगा तथा दिनांक 28.01.2023 को रामचरितमानस पाठ वह 29 एक 2023 को प्रसाद वितरण किया जाएगा