ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़
Sbharat 24 NEWS January 12, 2023
बिना नक्शा स्वीकृत हुए दूसरे तल पर हो रहा था निर्माण
आजमगढ़। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने प्रतिबंधित क्षेत्र और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण के खिलाफ गुरुवार का बड़ी कार्रवाई की है। सिधारी थाना के घोरठ मुंडा में मानक के विपरित बने इंदिरा हास्पिटल को सील कर दिया है। इसके अलावा सिधारी क्षेत्र में ही तमसा नदी किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र मेें बन रहे मकान को भी सील कर दिया।
एडीएम सचिव बैजनाथ ने बताया कि गोेरठ मुंडा में इंदिरा हास्पिटल को गुल्लूू यादव बिना मानचित्र स्वीकृत कराए दूसरे तल पर निर्माण करा रहे थे। इसी प्रकार सिधारी थाना के सिधारी पुल के समीप प्रतिबंधित क्षेत्र में निचले तल पर अतुल सिंह निर्माण करा रहे थे। दोनों अनाधिकृत निर्माणाधीन आवास व प्रतिष्ठान को पुलिस की मौजूदगी में सील कराते हुए सिधारी थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
एडीए सचिव ने कहाकि अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंता व अन्य स्टाफ सहित पुलिस भी मौजूद थी।