वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मिर्जा रेहान कैसर 724 मत पाकर विजयी हुए।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परवेज अहमद को 409 मत मिले

ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह आजमगढ़

 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मिर्जा रेहान कैसर 724 मत पाकर विजयी हुए।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परवेज अहमद को 409 मत मिले। इस पद के दो अन्य प्रत्याशियों शांति स्वरूप मिश्रा को 258 मत तथा विजय बहादुर राय को 256 मत प्राप्त हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर नायब यादव 763 मत तथा दिनेश कुमार सिंह 581 मत पाकर जीते। इस पद के दो अन्य प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद राम को 551 मत तथा हरिकुमार राम को 547 मत पाकर संतोष करना पड़ा।सह मंत्री के तीन पदों पर प्रेम प्रकाश सिंह 796 मत, रत्नेश्वर कुमार पांडेय 788 मत तथा मोहम्मद मेंहदी 702 मत पाकर जीते।

 

जबकि इस पद के चार अन्य प्रत्याशियों शशिकांत पांडेय को 660 मत,राजेश कुमार को 590 मत ,विपिन कुमार राय को 434 मत तथा बृजेश कुमार मिश्र को 386 मत मिले।मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से आरंभ हुई।सभी प्रत्याशियों के सामने बैलेट बॉक्स खोल कर मतपत्रों के बंडल बनाए गए। सबसे पहले कोषाध्यक्ष, आडिटर तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी के छ पदों के लिए मतों की गिनती आरंभ हुई। ऑडिटर पद पर कुंवर ब्रजेश सिंह 957 मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी हरेंद्र प्रसाद यादव को 646 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *