शिक्षा विभाग में संविदा आधार पर भर्तियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा

रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा

पोकरण(राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्घाटन समारोह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में अब्दुल्ला फकीर पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य जैसलमेर ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में कहा कि गहलोत सरकार ने कर्मचारी हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं जिससे सरकारी स्कूलों का आकर्षण और अधिक बढा हैं।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार अधिवेशन संयोजक एवं संभागीय महामंत्री नवनारायण जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि अब्उुल्ला फकीर ने कहा हैं कि शिक्षको ने शिक्षा में नये आयाम स्थापित कर शिक्षा को निरन्तर आगे बढाने का प्रसार किया हैं। सरकार द्वारा शिक्षा व खेलो को बढावा देने से सरकारी स्कूलों का नामांकन भी और अधिक बढा हैं।

अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा ने शिक्षकों की वेतन विसंगति के प्रस्तावों पर राज्य सरकार से संगठन की व्यापक स्तर पर हुई वार्ता के बाद और भी वेंतन विसंगतियों के प्रकरण राज्य सरकार से गम्भीर होकर समाधान करवाने का प्रयास करवायेंगे। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की कर्मचारियों के प्रति सहयोगात्मक भावना व कर्मचारी संगठनों, शिक्षक संगठनों से व्यापक स्तर पर वार्ता करने का प्रयास समस्या समाधान के लिए बहुत बढी पहल हैं जो आने वाले समय में सुखद परिणाम देगी।

प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गम्भीरतापूर्वक शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य से नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। छ माह में कर्मचारियों एव शिक्षकों की डीपीसी करना, व्यापक स्तर पर शिक्षकों, वरिष्ठ अध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों, व्याख्याओं, उप प्रधानाचार्यो के पद सृजित करना एवं उन पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति तारिफे काबिल हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को खोलना सरकार की बहुत बडी उपलब्धि हैं। साथ ही गहलोत ने राज्य सरकार को चेताया हैं कि सरकारी महकमे में संविदा आधार पर भर्ती निजीकरण की दिशा में बढावा देने के कदम का संगठन हर स्तर पर विरोध करेगा।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि , मनोहर जोशी गांधीवादी प्रचार, संगठन के उपसभाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निहालसिंह, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा,प्रीति गुर्जर, हनवन्तसिंह मेडतिया, देवेश खत्री, हरि सिंह घिटाला, सतीश शर्मा, धुली राम डांगी, शिव चरण शर्मा,सविता शर्मा, ब्रजमोहन मीणा, बालकृष्ण मीणा, विनोद नैनावत, छगन भाटी,मनोहर सिंह चौहान, धर्मेन्द्र कुमार खत्री, सत्यनारायण बैरवा, ओमप्रकाश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। अन्त में अधिवेशन संयोजक नवनारायण जोशी ने राज्य भर से आये संगठन के प्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *