सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह का महात्मा गांधी विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा

शिवगंज (राजस्थान)- जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही भंवरसिंह के निरक्षण के दौरान शिवगंज आगमन पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी द्वारा साफा-शॉल एवं शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि सेवा निवृत्त होने वाले जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई उर्जा के साथ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का नाम रौशन कर अच्छे परिणाम देने की नसीहत दी। साथ ही उन्होने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने एक सत्र में ही 12 शील्ड जीत कर जिले में परचम लहराया है। उसका समस्त श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एव शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत को जाता हैं। जिले में खेल क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने नई उर्जा का संचार किया हैं। ऐसे कठिनतम खेलो में शील्ड जीतना वास्तव में बेमिशल उपलब्धि हैं।

इस अवसर पर छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिण्डोनिया, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीपसिंह कविराज, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, कुपाराम, विनोद कुमार, संदीप कुमार, डॉ.दिनेशकुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सुरजीतसिंह कविया सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *