रिपोर्ट गुरुदीन वर्मा
शिवगंज(राजस्थान) – 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद बॉक्सिंग- तीरंदाजी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बादला मैं आयोजित उद्घाटन समारोह सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए लोढ़ा ने कहां कि बॉक्सिंग खेल छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाता है। छात्र-छात्राओं का बॉक्सिंग खेल खेलना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन बच्चों द्वारा आत्म रक्षा करते खेल के प्रति बच्चों में दिलचस्पी रोचक है। राज्य सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभा आगे आ सके। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों एवं दलनायको से परिचय कर प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा कर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद बॉक्सिंग एवं तीरंदाजी का खेल प्रारंभ किया। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक नारायण लाल मीणा ने खिलाड़ियों का ब्यौरा पेश किया। बॉक्सिंग एवं तीरंदाजी के खिलाड़ियों की खेलकूद प्रतियोगिता अच्छे माहौल में बढ़िया तरीके से आयोजित हो। इसके आवास भोजन के लिए कमेटियां बनाई गई। निर्णायक मंडल ने भी तन-मन से खेल को खेल के भावना के अनुरूप प्रतियोगिता प्रारंभ की।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष सानु कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत ध्रुबाना भामाशाह समाजसेवी जसवंत सिंह एवं नरपत सिंह, अजय पाल सिंह, निरमीनाथ महाराज शनिधाम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक परमार, पंचायत समिति सदस्य काना राम मीणा, शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत, मंच संचालन हरिराम कलावंत उपस्थित थे।