आजमगढ़ः 72 घंटे बाद भी कई टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी में उलझी पुलिस

आजमगढ़ः 72 घंटे बाद भी कई टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी में उलझी पुलिस

Sbharat NEWS November 18, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह 

 

 

आजमगढ। पश्चिमपट्टी गांव के पास स्थित कुएं से मंगलवार को बरामद युवती के सिर कटी लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.72 घंटे बाद भी पुलिस महकमा हवा में तीर मार रहा है. वहीं जिलों के लापता युवतियों की जानकारी करने और उनके परिजनों से शव की पहचान कराने की कवायद में पुलिस जुटी हुई है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की भी चर्चा है. पश्चिमपट्टी गांव के पास सड़क के किनारे कुएं में मंगलवार को कई टुकड़ों में एक युवती का शव मिला था. उसके दोनों हाथ और पैर भी कटे हुए थे. सिर का पता नहीं चल सका था. ऐसे में अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कहने को तो पुलिस की कई टीम युवती के सिर की बरामदगी के लिए लगाई गई है. फिलहाल सभी के हाथ खाली हैं.

 

मामला गंभीर होने के चलते डीआईजी व एसपी इस प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं. आजमगढ़ एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने कहा कि अब तक युवती के सिर की बरामदगी नहीं हुई है. जिसके चलते शव की पहचान नहीं की जा सकी है. पोस्टमार्टम करा दिया गया है. क्षेत्र से लापता युवतियों की सूची तैयार

कराई जा रही है. पुलिस महकमा अब थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई युवतियों की जानकारी एकत्र करने और उनके परिजनों को कुएं से बरामद शव को दिखा कर पहचान करने की कवायद में जुटी है. क्षेत्र में चर्चा तो इस बात की है कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन जिम्मेदार इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

 

पुलिस ने कुएं से काफी दूर तक युवती के सिर की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कुएं में ही युवती का सिर मौजूद होने की संभावना को देखते हुए उसकी झाड़ियों को साफ कराकर पंपिंग सेट के जरिए कुएं के पानी को निकाला गया. लेकिन सिर नहीं मिला. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *