रिपोर्ट संजय सिंह
Sbharat NEWS November 12, 2022
आजमगढ़। जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में चल रहे जिला एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप 2022- 23 सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। समापन सत्र के मुख्य अतिथि वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अल्ताफ जावेद, बालिका वर्ग में 3000 मीटर में किरण वर्मा, जूनियर बालक 2000 मीटर में प्रिंस यादव, बालिका 2000 मीटर सुरभि चौहान, सीनियर बालक शाटपुट मे अखिलेश गौड़ , बालिका डिस्कस थ्रो में अस्मिता बर्मा, डिसकस में ही सचिन, सीनियर बालक लंबी कूद में अजीत मौर्य अव्वल रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित में डॉ यूसुफ खान, डॉक्टर ताहा खान, वेदांता ग्रुप के डायरेक्टर विशाल जयसवाल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन प्रतिभा को देखकर उन्हें सहयोग देने लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। विशाल जायसवाल कहा की वेदांता परिवार खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़ा है और आगे भी रहेगा।