आजमगढ़
sbharat newsaNovember 10, 2022
संजय सिंह
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में एक मंगेतर ने युवती की अश्लील तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. आंबेडकर नगर जनपद की एक युवती की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के युवक से तय थी. आरोप है कि युवक मोबाइल दिलाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गया व युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस दौरान उसने युवती की कई प्राइवेट फोटो भी ली थी. बाद में रिश्ते में खटास होने पर युवक ने युवती की फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी. जानकारी होने पर परिजनों के विरोध करने पर आरोपी ने जान-माल की धमकी दी. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.