आजमगढ़ः गबन के मामले में फरार ग्राम पंचायत अधिकारी के घर 82 की नोटिस चस्पा…

आजमगढ़

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ संजय सिंह 

मेंहनगर पुलिस ने गबन के मामले में फरार ग्राम पंचायत अधिकारी के घर सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर स्थित घर में धारा 82 की नोटिस चस्पा की. ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में प्रधान के साथ मिल कर 4.64 लाख का गबन कर लिया गया था. तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

 

पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत हटवा खालसा का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के तथ्य प्रकाश में आया कि पंचायत भवन प्रथम किस्त 10 लाख 41 हजार जारी हुई थी. इस धनराशि में पांच लाख 91 हजार संबंधित सचिव सूरज कुमार व पूर्व प्रधान राम अवध यादव द्वारा आहरित कर लिया गया था. मौके पर एक लाख 26 हजार 568 का कार्य पाया गया था. चार लाख 64 हजार 431 रुपये का गबन किया गया है.

 

 

इस मामले में पूर्व प्रधान रामअवध यादव निवासी हटवा खालसा थाना मेंहनगर, पूर्व सचिव सूरज कुमार निवासी मोहल्ला हरवंशपुर थाना सिधारी व जयराम सिंह चौहान तत्कालीन अवर अभियन्ता ग्रामीण अभिनियंत्रण विभाग विकास खंड मेंहनगर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *