आजमगढ़ रिपोर्ट संजय सिंह
मिल्कीपुर/आजमगढ़। पवई क्षेत्र में हमीरपुर गांव के पास सोमवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुत्ते को बचाने में बेकाबू कार पलट गई. इससे कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए. कार सवार बिहार में वैशाली जिले के रहने वाले हैं. वे सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे. बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर (भगवापुर) गांव निवासी रऊफ का परिवार दिल्ली में रहता है. वे लोग अपने गांव आए थे.
सोमवार शाम वह अपनी पत्नी 42 वर्षीया शहाना परवीन, पुत्र 16 वर्षीय अनस, 14 वर्षीय असद और पुत्री 16 वर्षीया आसिया परवीन के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे. संगम विहार (दिल्ली) निवासी ड्राइवर 23 वर्षीय इमरान कार चला रहा था. सोमवार शाम करीब छह बजे पवई क्षेत्र में हमीरपुर गांव के पास कुत्ते को बचाने में बेकाबू कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से करीब 10 फीट नीचे गिर गई.
इससे सभी कार सवार घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पवई सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने शहाना परवीन व उनके पुत्र अनस को मृत घोषित कर दिया.